वन बीट अधिकारी/वन आरक्षी संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू।

मसूरी –  वन बीट अधिकारी / वन आरक्षी संघ ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

ब्रुकलैंड स्थित मसूरी वन प्रभाग कार्यालय प्रांगण में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना, कार्य बहिष्कार के दौरान वन बीट अधिकारी एवं आरक्षित संघ के पदाधिकारीयों ने सरकार से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लागू करने के लिए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

वन बीट अधिकारी संघ के अध्यक्ष अमित कैंतूरा ने बताया कि संघ द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों जिनमें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा नियमावली 2016 को लागू करना, 10 वर्षों की संतोषजनक सेवा पूर्ण कर चुके वन आरक्षियों की पदोन्नति की जाए, एक माह का अतिरिक्त वेतन एवं आहार भत्ता दिए जाने, समस्त वन आरक्षियों को वाहन भत्ता बढ़ोतरी दिए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र ही संघ की उक्त मांगों पर विचार कर कर्मचारी हितों में उचित निर्णय लेगी।

इस मौके पर संघ के महामंत्री मनवीर पंवार, उपाध्यक्ष नैना पांडे, सुशील गौड़, दीवान सिंह नेगी, हरेंद्र सिंह सजवाण, राहुल चौहान, आनंद सिंह रांगड, मोहन पोखरिया, जयवीर सिंह, आनंद रावत, खुशीराम बहुगुणा, आरती, पिंकी कैंतुरा, विवेक डोभाल, रेखा अंकित, जवाहर सिंह आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR