: हिटलर शाही से नहीं जन सहभागिता से चलाया जाएगा नगर पालिका बोर्ड -पालिका अध्यक्ष
: वेंटिलेटर पर चल रही है पहाड़ों की रानी मसूरी – संदीप साहनी
: शहर के विकास में नवनिर्वाचित बोर्ड को हर संभव सहयोग किया जाएगा -होटल एसोसिएशन
मसूरी – मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका बोर्ड का नागरिक अभिनंदन कर सम्मान किया गया।
होटल ब्रेंटवुड के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमें पर्यटकों का सम्मान करते हुए उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए ड्रॉपिंग जोन, पार्किंग पॉकेट, मॉल रोड को व्यवस्थित करना, वेंडर जोन, पालिका के डिजिटलीकरण, टाऊन हॉल में जल निगम व अन्य कार्यालयों को खोलना, वृहद वृक्षारोपण करने सहित शहर की अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि आज जो शहर की दुर्दशा हुई है उसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं यह हमारी जन्मभूमि के साथ-साथ कर्मभूमि भी है। कहा कि शहर के विकास से संबंधित कई विकास योजनाएं पिछले 10 सालों से लंबित पड़ी हुई है नवनिर्वाचित बोर्ड को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिकता के तौर पर विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने अपने संबोधन में कहा कि होटल व्यवसाय मसूरी की आर्थिक विकास की रीढ़ है। कहा कि शहर हित के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे, वहीं मसूरी की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए वोट बैंक की चिंता नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व पालिका बोर्ड के निर्णयों का विरोध न किया जाना काफी निराशाजनक रहा। पालिका अध्यक्ष ने पर्यटन नगरी के सर्वांगीण विकास के लिए सभी संस्थाओं से सहयोग का आह्वान किया।
इस मौके पर पालिका सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, विशाल खरोला, अमित कुमार, पवन थलवाल, रणवीर कंडारी, जसबीर कौर, सहित होटल एसोसिएशन के महामंत्री अजय भार्गव, संरक्षक आर एन माथुर, कोषाध्यक्ष राजकुमार कनौजिया, सचिव दीपक गुप्ता, रजत कपूर, शैलेंद्र कर्णवाल, अनिल राव, आशीष गोयल, रजत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रतिक कर्णवाल, सतीश ढौंडियाल, गौरव गर्ग, गोकुल नौटियाल परमजीत कोहली, यशवंत गोयल आदि मौजूद रहे।