अध्यक्ष पद पर राष्ट्रीय पार्टी बनाम निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच रोचक हुआ मुकाबला, कई सभासद प्रत्याशी भी कर सकते हैं बड़ा उलटफेर।

मसूरी –  नगर पालिका चुनाव में मतदान के लिए एक हफ्ते का समय शेष रह गया है। चुनाव मैदान में उतरे अध्यक्ष सहित सभी सभासद प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं के बीच अपने चुनावी मुद्दों के साथ अपनी बात मुखर होकर रख रहे हैं।

अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशियों में से दो राष्ट्रीय दलों के बैनर तले  चुनाव में दमखम के साथ चुनावी रण में है वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा चुनावी समर में मजबूत दावेदारी के साथ दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की चिंताओं को बढ़ा दिया है।

वहीं वार्ड नंबर 7 के देवेंद्र उनियाल ने अपने वार्ड की बुनियादी समस्याओं के समाधान और भविष्य के विकास कार्यों का खाका खींचते हुए वार्ड के सभी क्षेत्रों में घर-घर जाकर अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर मुकाबले को रोचक बना दिया है।

 

वार्ड नंबर 5 की कांग्रेस की सभासद प्रत्याशी उषा उनियाल ने विकास की दृष्टि से उपेक्षित लंढौर वार्ड की विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने व वार्ड में पिछले दो दशक से जो जनसमस्याएं बनी हुई है उसके लिए कई विकास योजना के साथ क्षेत्रीय जनता के बीच व्यापक जनसमर्थन मिलने की बात कही है।

 

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR