निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी शकुंतला पंवार ने निकाली जनसंपर्क रैली, स्वर्णकार संघ मसूरी ने दिया समर्थन।

मसूरी –  नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार ने उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पुराने टिहरी बस स्टैंड से मलिंगार, लंढौर, कुलड़ी बाजार, मॉल रोड होते हुए गांधी चौक तक व्यापक जनसंपर्क रैली निकाली। कड़ाके की ठंड के बावजूद रैली में शकुंतला पंवार के समर्थको में भारी उत्साह देखा गया।

निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार ने बताया कि वह शहर की मूलभूत समस्याओं के साथ ही रोजगार, पर्यटन को बढ़ाने व स्थानीय निवासियों की आवासीय समस्याओं के समाधान के अलावा जनहित के मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में है। कहा कि शहर में जनसंपर्क के दौरान उन्हें समाज के हर वर्ग का अपार समर्थन मिल रहा है।

इस मौके पर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पंवार, पूर्व सभासद रामी देवी, पूर्व सभासद बीना पंवार, मनोज अग्रवाल, असलम खान, प्रवीण पंवार (बॉबी), भूदेव जोशी, प्रवेश पंवार, तेजपाल खरोला, कलम सिंह असवाल, भरत सिंह चौहान सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR