मसूरी – कोतवाली मसूरी द्वारा माल रोड पर फड,फेरी और ठेली द्वारा अतिक्रमण करने वालों पर व लाइब्रेरी चौक व उसके आसपास खड़ी रेंटल स्कूटीयों पर की गई प्रभावी कार्रवाई।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि कोतवाली मसूरी पुलिस द्धार थाना क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु माल रोड व लाइब्रेरी चौक के आसपास दिनांक 08.01.2024 माल रोड पर अतिक्रमण करने वाले फंड ,फेरी, ठेली वालों पर व सडको के किनारे बेतरतीब एंवम नो पार्किग जोन में खड़ी रेंटल स्कूटीयों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें माल रोड अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 14 चालान संयोजन शुल्क 3500/- वसूला गया व लाइब्रेरी चौक पर यातायात की नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹7300 शुल्क वसूला गया व 02 वाहनों को चीज किया गया,02 माननीय न्यायालय के चालान किये गये । उक्त कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।