बडोनी चौक का जीर्णोद्धार कार्य शुरू, मंच ने विगत दिवस दिया था सांकेतिक धरना।

मसूरी –  पर्वतीय गांधी स्व० इंद्रमणि बडोनी की स्मृति में बने बडोनी चौक के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर विगत दिवस इंद्रमणि बडोनी विचार स्मृति मंच के सांकेतिक धरने दिए जाने के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और बडोनी चौक के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया।

गौरतलब है की आगामी 24 दिसंबर को स्व० बडोनी जी की 100वीं जयंती है, लेकिन उनकी मूर्ति वह चौक की बदहाल स्थिति को लेकर मंच ने सांकेतिक धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन दिया था।

मंच के महामंत्री प्रदीप भंडारी ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा सांकेतिक धरने का संज्ञान लेकर जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जाना स्वागत योग्य है लेकिन इसके साथ ही बडोनी जी के जीवन परिचय के वृतांत की नेम प्लेट लगाना, रेलिंग का निर्माण करना व चौक की साफ सफाई की भी उपयुक्त व्यवस्था पालिका प्रशासन को करानी चाहिए।

अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि बडोनी चौक का जीर्णोद्धार कार्य शुरू करा दिया गया है एवं शीघ्र ही मंच द्वारा रखी गई मांगो को क्रमबद्ध ढंग से पूरा करा दिया जाएगा।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR