मसूरी – पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार देर सांय मौसम के मिजाज में आए अचानक बदलाव से एकाएक कड़ाके की ठंड बढ़ गई जिसे आम जन जीवन अस्त व्यस्त रहा।
वही मध्यरात्रि शहर के प्रमुख स्थान मॉल रोड, गांधी चौक बार बर्फ बारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे।
माल रोड, गन हिल, कंपनी बाग, लाल टिब्बा पर हुए हल्के हिमपात से आसपास के क्षेत्र में भी ठिठुरन काफी बढ़ गई है। वहीं वीकेंड होने के कारण विगत दो दिनों से मसूरी में काफी संख्या में पर्यटको का आना-जाना शुरू हो गया है।