मसूरी – ऑफ सीजन में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मसूरी में आयोजित किए जाने वाले विंटरलाइन कार्निवल की तैयारीयों को लेकर उपजिलाधिकारी अनामिका सिंह ने होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
कचहरी सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी अनामिका सिंह ने बताया कि बैठक में प्रत्येक साल विंटरलाइन कार्निवल दिसंबर माह के अंत में मनाया जाता है, लेकिन क्रिसमस और नए साल के मध्यनजर पर्यटकों की भीड़ अधिक बढ़ जाती है जिसको देखते हुए बैठक में कार्निवल को जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित करने के सुझाव आए हैं जिस पर आगामी बैठको में निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्निवल में स्थानीय व बाहरी लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा वही माल लोड को बिजली की रोशनी से सजाने के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कहा कि कार्निवल में सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव अजय भार्गव, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, नायब तहसीलदार कमल राठौर, प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी, गोविंद सिंह नेगी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।