रायपुर के मालदेवता में आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर।

मसूरी –  राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया जिसमें मसूरी वन प्रभाग, गढ़वाल स्वयं सहायता समूह, सहकारिता विभाग, सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए।

शिविर में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को कंबल,छाता इत्यादि सामान्य वितरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर, एसएसपी अजय सिंह, उपवन प्रभागीय अधिकारी डॉ० उदय गौड, वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीयों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR