मसूरी – प्रस्तावित मसूरी शटल बस सेवा संचालन के लिए उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित कमेटी के सदस्यों ने प्रस्तावित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मसूरी किंक्रेग स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से दो शटल बस सेवा का संचालन किया जाना है जिसके दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मसूरी द्वारा जिला पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक मसूरी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि मंगलवार को उक्त कमेटी के सदस्यों ने किंक्रेग से पिक्चर पैलेस, किंक्रेग से लाइब्रेरी मार्गों का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर बस संचालन के लिए फिजीयबिल्टी, पार्किंग सहित अन्य जरूरी जानकारीयों के बारे में मौका मुआयना किया गया।
इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, एआरटीओ राजेंद्र बिराटिया, नगर पालिका कर अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी, ट्रैफिक निरीक्षक नरेश भौरियाल आदि मौजूद रहे।