तांडव रैली के लिए यूकेडी ने भरी हुंकार, 24 अक्टूबर को होगी महारैली।

 मसूरी – राज्य में मूल निवास एवं सख्त भू कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल आगामी 24 अक्टूबर को देहरादून में एक तांडव महारैली का आयोजन करेगा।

मसूरी प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में यूकेडी के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि हिमाचल की ही तर्ज पर उत्तराखंड में भी सख्त कानून लागू होना चाहिए कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा हाल ही में भू कानून लागू करने संबंधी बयान हास्यास्पद है।

उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान भाजपा और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने यहां के जल जंगल जमीन बाहरी राज्य के निवासियों को बेचकर पहाड़ की जनता के साथ भारी कुठाराघात किया है। पंवार ने कहा कि यदि सरकार राज्य में सख्त कानून लागू करना चाहती है तो उसे पड़ोसी राज्य हिमाचल की तर्ज पर धारा 371 के अनुरूप उत्तराखंड में भी सख्त कानून लागू करना चाहिए। कहा कि राज्य बनने के 24 साल बाद भी कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने अपने आकाओं को पहाड़ की जमीन कौड़ियों के भाव बेचकर यहां की स्थानीय निवासियों को चौकीदार बना कर रख दिया है जिसे यूकेडी बर्दाश्त नहीं करेगी राज्य में सख्त भू कानून लागू न होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।

इस मौके पर पार्टी की वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, प्रमिला रावत, मसूरी शाखा के अध्यक्ष राजेंद्र सेमवाल, संजय टम्टा, तोणा जगूडी, आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR