देहरादून मसूरी मार्ग में गलौगीधार के पास जमीन धसने से मुख्य सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पुर्ण रूप से बंद हो रखा हैं जिससे समाचार पत्र,दूध सब्जी के वाहन भी मसूरी नहीं पहुंच सके । वही स्थानीय प्रशासन द्वारा मध्य रात्रि से कोलूखेत बैरियर वाहनों के आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था जिससे सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया की विघट मध्य रात्रि गलौगीधार के पास लगभग पचास मीटर सड़क धसने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है, मार्ग खुलवाने के लिए अतिशीघ्र प्रयास किए जा रहे है ।
उन्होंने बताया की एलकेडी मार्ग पर कहीं जगह मालवा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।वही विगत रात्री कोलूखेत के निकट किलोमीटर 23 पर भूस्खलन व बोल्डर आने से बंद हुए मार्ग को रात्री लगभग 11 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था।