विभागीय अधिकारियों की टीम ने किया संयुक्त निरीक्षण।

मसूरी – पर्यटक स्थल मॉसीफॉल में सीवर बहने की जांच को लेकर जलसंस्थान, जलनिगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारीयों की संयुक्त टीम ने मसूरी चम्बा बायपास स्थित पेयजल निगम द्वारा संचालित एसटीपी, नगर पालिका के बायोमैथेन प्लांट, वूडस्टॉक,  एलेन स्कूल से सटे क्षेत्रों, होटलों व आसपास के आवासीय क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सीवर के रिसाव होने के कारणों की जांच की गई।

जलसंस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत ने बताया कि मॉसीफॉल के आसपास उक्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद कही से भी सीवर रिसाव होने की पुष्टि नहीं हुई है, कहा की सुबह के समय बहाव अधिक रहता है इसलिए पुनः इसका निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया की मॉसीफॉल नदी के कैचमेंट एरिया के आसपास किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा प्रदूषित सीवर डाला हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कारवाई की जाएगी।

गौरतलब है की बुधवार को ग्राम कंपनीबाग खेतवाला, ग्रमसभा चामासारी के निवासियों ने उपजिलाधिकारी व जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर मॉसीफॉल पर्यटक स्थल के आसपास सीवर बहने को लेकर ज्ञापन देकर कारवाई की मांग की थी। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, स्वास्थ्य निरीक्ष वीरेंद्र बिष्ट, जलसंस्थान के अवर अभियंता दीपक शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR