जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किए नौ होटलों के चालान।

जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आज मसूरी के कई होटलों में छापेमारी की गई इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की गई जिससे होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया इस दौरान पुलिस प्रशासन उत्तराखंड जल संस्थान और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की गई।

बताते चलें कि पूर्व में जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पूर्व में सर्वे किया गया था जिसमें मसूरी के कई होटलों द्वारा बोर्ड से अनुमति नहीं दी गई थी इसके बाद कई होटलों को नोटिस जारी किए गए थे इसके बाद भी कई लोगों द्वारा अपने होटलो के मानक पूरे नहीं किए गए थे जिसको लेकर आज संयुक्त कार्यवाही करते हुए बिजली और पानी के कनेक्शन सीज कर दिए गए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल अधिकारी डॉ आर के चतुर्वेदी ने बताया कि सभी होटलों को जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है पूर्व में जांच के दौरान कई होटल बिना अनुमति के संचालित किया जा रहे थे जिस पर आज विभागीय कार्यवाही की गई है और लगभग 9 होटलों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई है।

इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत, गोविंद नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR