मॉल रोड पर प्रतिबंध समय में वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन मुख्य चौराहों पर बोलार्ड लगाने के लिए कार्य योजना बना रहा है। जिसके तहत एमडीडीए, जिला प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारीयों की संयुक्त टीम ने मॉल रोड के कई स्थानों का निरीक्षण किया।
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया की उपजिलाधिकारी डा० दीपक सैनी के निर्देशानुसार मॉल रोड के मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया गया, मॉल रोड पर प्रतिबंधित समय में दोपहिया व चौपहिया वाहनों को नियंत्रित करने के लिए प्रथम चरण में ग्रीन चौक से कैमल बैक रोड जाने वाले मार्ग व अंबेडकर चौक लाइब्रेरी से कैमल बैक रोड जाने वाले मार्ग पर बोलार्ड लगाए जाएंगे। कहा की पर्यटन सीज़न से पूर्व मॉल रोड के अन्य चौराहों पर भी यातायात नियंत्रण करने के लिए बोलार्ड लगाने का कार्य किया जायेगा।
इस मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।