: रस्किन बॉन्ड से की शिष्टाचार भेंट।
: पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट के नैसंर्गिक सौंदर्य का लिया आनंद।
मसूरी – भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी, कैग) गिरीश चन्द्र मुर्मू ने पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंच कर पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह सुबह लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट पहुंच कर वहां के नैसंर्गिक सौंदर्य का आनंद लिया।
राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) अजय दुबे ने बताया कि भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक का जॉर्ज एवरेस्ट के भ्रमण के लिए आना हमारे लिए गौरव की बात है, कहा की मुर्मू ने भारत के पहले सर्वेयर जनरल सर जॉर्ज के बारे मे विस्तार से चर्चा कर यहां बने भारत के पहले कार्टोग्राफी म्यूजियम का भ्रमण कर वहां प्रदर्शित की गई ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी ली। दुबे ने बताया की सीएजी मुर्मू ने पर्यटन नगरी मसूरी में हाई एल्टीट्यूड पर पर्यटकों को बेहतर आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही ऐतिहासिक पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट को खूबसूरत ढंग से संवारने को लेकर काफी सराहना की।
साथ ही सीएजी गिरीश चन्द्र मुर्मू माल रोड, लंढौर बाज़ार होते हुए अंग्रेजी के जाने माने लेखक पदमश्री रस्किन बॉन्ड के लंढौर कैंट स्थित उनके आवास पहुंचे और लगभग आधे घंटे तक उनसे मिलकर शिष्टाचार भेंट की।