पौड़ी गढ़वाल विकास समिति ने जनरल रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की आयोजित, शहर के सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि।

मसूरी –  पौड़ी गढ़वाल विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित देश के प्रथम सीडीएस स्व० जनरल बिपिन रावत चौथवीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद स्थल झूलाघर घर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समिति के सदस्यों एवं शहर की सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हवन कर प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान मौजूद वक्ताओं ने दिवंगत जनरल रावत के देश के लिए दिए गए अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कहा कि वह उत्तराखंड के साथ ही देश के सच्चे सपूत थे। जिन्होंने अपने अदम्य साहस, शौर्य और साहसिक निर्णयों से भारतीय सेना को नए मुकाम तक पहुंचाया।

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, सतीश ढौंडियाल, सुरेन्द्र रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित गुप्ता, निवर्तमान सभासद दर्शन रावत, राजीव अग्रवाल, अमित भट्ट, रमेश नवानी, त्रिलोक जखमोला, मनीष कुकशाल, पुरण जुयाल, हरि लखेडा, मनोज रिंगवाल, गजेंद्र सिंह, अनिल, देवेंद्र बिष्ट, लखपत रौथान, नरेंद्र पडियार, महेश चंद्र, मुलायम सिंह रावत, पूर्व सभासद शशि रावत, मीरा सकलानी, पुष्पा पडियार, जयश्री नैथानी ,सुनीता तेलवाल, बीना गुणसोला, मीणा नेगी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक परविंद रावत ने किया।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR