स्वच्छ भारत अभियान के मानकों के अनुसार संचालित किए जाएंगे शौचालय।

मसूरी – सार्वजनिक शौचालय को स्वच्छ रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- 25 के अंतर्गत चकाचक शौचालय अभियान को मूर्तरूप देने के लिए कार्यदायी संस्था को नगर पालिका अधिकारियों द्वारा कड़े निर्देश दिए गए। वहीं पालिका सुपरवाइजरों को भी कार्यदायी संस्था के साथ समन्वय बनाकर शौचालयों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पालिका सभागार में आयोजित बैठक में अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल ने कहा कि कार्यदायी संस्था के साथ किए गए अनुबंध का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए जो कि स्वच्छ भारत अभियान की गाइडलाइन के अनुरूप हो। कहा कि यदि अनुबंध के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो शौचालयों का निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आभास सिंह ने कहा कि शहर में 24 शौचालय कार्यदायी संस्था को दिए गए हैं जिसके तहत सफाई व्यवस्था, डिस्प्ले सहित अन्य सुविधाएं मुहय्या करने के लिए संस्था को निर्देशित किया गया है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR