मसूरी – एचडीएफसी बैंक और रामाडा होटल ने महंत इंद्रेश अस्पताल के रक्त बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया, जिसमें कुल 46 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्त दान शिविर रामाडा होटल मसूरी के सभागार मे आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना था।

शिविर का उद्घाटन मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजत अग्रवाल और होटल के जनरल मैनेजर हर्षमणि सेमवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया। रजत अग्रवाल ने कहा कि सभी को लोगों को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिये, क्योंकि उनके द्वारा दान किया रक्त किसी की जान बचाने में काम आता है।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक तन्मय अधया, यूनिट हेड ऑपरेशन्स प्रेम, महंत इंद्रेश अस्पताल के समन्वयक अमित चंद्रा, रामाडा होटल के एचआर मैनेजर पवन लखेड़ा, विजय सिंह चौहान, रणवीर नेगी, हेमा कौशल, मंजोत सिंह और कुशवर रावत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
