कोतवाली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब।

मसूरी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सभी थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल सहित अपने-अपने क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग करने के आदेश दिए गए थे।

उक्त आदेशों के अनुपालन में, क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल सहित जीरो पॉइंट से आगे चकराता टोल के पास आकस्मिक चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

चेकिंग के दौरान मसूरी से केम्प्टी फॉल की ओर जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार संख्या UK 07 TB 1331 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर निम्न अवैध मदिरा बरामद हुई—

06 पेटियों में 70 बोतल अंग्रेजी शराब (Imperial Blue)

02 पेटियों में 96 पव्वे अंग्रेजी शराब (Imperial Blue)

06 पेटियों में 144 कैन Kingfisher Beer

वाहन में दो व्यक्ति सवार पाए गए। बरामदगी के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 50/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है व उक्त वाहन को सीज किया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम-

1. अनुराग पुत्र मनोज कुमार निवासी मोहल्ला निरंजनपुर लक्सर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष

2. निखिल पुत्र रामू निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार 19 वर्ष।

टीम का विवरण-

1. अपर उपनिरीक्षक छत्रपाल सिंह

2. कांस्टेबल विनोद चौहान

3. कांस्टेबल रघुवीर

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR