: साल 2019 में अपना दाहिना पैर खो बैठे थे।
मसूरी – रोटरी क्लब मसूरी को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि नईम अहमद, निवासी लाइब्रेरी, मसूरी, जो वर्ष 2019 में गंभीर चिकित्सीय जटिलताओं के कारण अपना दाहिना पैर खो बैठे थे, अब कृत्रिम अंग की सहायता से दोबारा चलने में सक्षम हो गए हैं। उनके पैर कटने के बाद मसूरी में उनकी छोटी सी नाई की दुकान भी बंद हो गई थी और उनका जीवनयापन पूरी तरह प्रभावित हो गया था।
उनकी कठिनाइयों को समझते हुए, रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल और सचिव रोटेरियन योगिता गोयल ने उनकी मदद के लिए पहल की। क्लब ने इस मामले को रोटेरियन डॉ. वी.जे.एस. वोहरा से जोड़ा, जो वर्षों से अत्यंत कम लागत पर कृत्रिम अंग उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा कर रहे हैं।
इसी समय, महानुभाव एस.सी. देवान, सीए आगे आए और संपूर्ण खर्च वहन करने की जिम्मेदारी लेते हुए रोटरी क्लब ऑफ चंडीगढ़ ट्राइसिटी के माध्यम से इस नेक कार्य को संभव बनाया।
1 अक्टूबर को नईम अहमद ने नेवेडैक प्रोस्थेटिक क्लिनिक, ज़िरकपुर में माप और प्लास्टर कास्ट करवाया, और 29 अक्टूबर को उन्हें उनका नया कृत्रिम पैर प्रदान किया गया। अस्पताल में दो दिन उन्हें अभ्यास और चलने की ट्रेनिंग दी गई।
अब नईम मसूरी लौट आए हैं और हाल ही में आयोजित रोटरी क्लब मसूरी की बैठक में उन्होंने बताया कि इस कृत्रिम पैर की मदद से वे बहुत जल्द अपनी सैलून की दुकान दोबारा शुरू करेंगे। उन्होंने रोटरी मसूरी, रोटरी क्लब ऑफ चंडीगढ़ ट्राइसिटी, नेवेडैक क्लिनिक और सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने उनका आत्मविश्वास और सम्मान वापस लौटाया।
इस पहल को सफल बनाने में इन सभी का विशेष योगदान रहा: डीजी रोटेरियन रवि प्रकाश, जिला सचिव रोटेरियन पंकज पांडे, रोटेरियन डॉ. वी.जे.एस. वोहरा, रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल, चेयरमैन पीपी विपुल मित्तल, डायरेक्टर रोटेरियन रजत अग्रवाल, मुख्य दाता एस.सी. देवान, रोटरी क्लब ऑफ चंडीगढ़ ट्राइसिटी, सीनियर प्रोस्थेटिक कंसल्टेंट पीपी रोटेरियन डॉ. वी.जे.एस. वोहरा, सीनियर प्रोस्थेटिस्ट डॉ. नरेंद्र कुमार, पीपी रोटेरियन विकास गर्ग, पीपी रोटेरियन सलिल बाली, रोटेरियन इंदु वोहरा ,रोटेरियन अशोक बत्रा, वरुण प्रकाश (डीजी रोटेरियन रवि प्रकाश के पुत्र) और सभी दानदाताओं एवं सहयोगियों का अमूल्य योगदान रहा।इन सभी का संयुक्त प्रयास रोटरी के सच्चे सिद्धांत “सेवा ही सर्वोपरि” को साकार करता है।
रोटरी क्लब मसूरी उन सभी महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करता है जिन्होंने नईम अहमद के जीवन में नई रोशनी और नई उम्मीद वापस लाने में सहयोग दिया।
