कोतवाली मसूरी में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

मसूरी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में व क्षेत्र अधिकारी मसूरी महोदय के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली मसूरी में थाना दिवस आयोजित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने भाग लेकर अपनी समस्याएँ रखीं। प्रभारी निरीक्षक द्वारा शिकायतों को गंभीरता से सुना और शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। थाना दिवस का उद्देश्य पुलिस-जनता के बीच संवाद को मजबूत करना तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करना है व साथ ही जनता और पुलिस के बीच संवाद को और अधिक सशक्त बनाना है।

बताया कि गोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियों से अपील की गई की किसी भी समस्या अथवा अपराध संबंधी सूचना पुलिस से तत्काल साझा करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन ने जनसहयोग की महत्ता पर बल देते हुए भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं का पारदर्शी और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गोष्ठी में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से पुलिस का सहयोग करने हेतु अपील की गई।

इस मौके पर एस.एस.आई. के.के. सिंह, वरिष्ठ नागरिक अवतार कुकरेजा, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष महेश चंद्र, राजेंद्र सिंह, प्रदीप थापली, शिवांश छाबड़ा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR