मसूरी – अंतराष्ट्रीय रेफरी सैमुअल चंद्र व खेल प्रशिक्षक शिखा नेगी 8th पुरुष व 4th महिला राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल मे टेक्निकल ऑफिशल नयुक्त किए गए है।
उत्तराखण्ड रैफरी कॉर्डिनेटर सैमुअल चंद्र ने बताया की महाराष्ट्र के पुणे में आगामी 15 से 21 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली महीला राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल चैंपियनशिप में सभी रैफरी अगले वर्ष 2 अक्टूबर से भारत में होने वाली महीला वर्ल्ड के लिए स्वयं की तैयारियों को परखेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से महिपाल सिंह, अक्षय कुमार भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बतौर रैफरी शामिल होने के लिए 13 अक्टूबर को पुणे जायेंगे।