मसूरी – गांधी चौक में एक समुदाय विशेष के चाय विक्रेता द्वारा चाय में थूक मिलाकर पिलाने के मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सघन सत्यापन चैकिंग अभियान चलाया।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि लाइब्रेरी चौक व आसपास के गड्डी खाना, इंद्रा भवन, कबाड़ी क्षेत्र में पुलिस और पीएसी फोर्स के साथ सघन वेरीफिकेशन अभियान चलाया गया जिसमें वेरिफिकेशन न करने वाले व अपना नाम पता छुपाने वालो के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के 20 चालान संयोजन धनराशि 6000/- व 83 पुलिस एक्ट के 7 चालान किए गए है।
उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों में रह रहे संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों को लाइब्रेरी चौकी में बुलाकर उनसे कड़ी पूछताछ की गई है। बताया कि सत्यापन चेकिंग अभियान अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा, पुलिस द्वारा मकान मालिक को हिदायत दी गई है कि अपने यहां निवासरत सभी व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य कराएं।
इस मौके पर उपनिरीक्षक ओमवीर चौधरी, चत्रपाल सिंह, संदीप सिंह, एलआईयू की टीम, महिला कॉन्स्टेबल सुनीता शाह सहित भारी संख्या में पीएसी व पुलिस बल मौजूद रहा।