भारी बारिश से नाले हुए चोक, स्कूली छात्र छात्राओं की बढ़ी मुश्किलें।

मसूरी – विगत तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण मॉल रोड पर कई जगह जल भराव होने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो रखा है जिससे स्थानीय निवासियों के अलावा पर्यटकों को भी आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है।

मॉनसून की पहली बारिश ने स्कूली छात्र छात्राओं की दुशवारियां भी बढ़ा दी है लोअर मॉल रोड से हुसैनगंज को जाने वाले संपर्क मार्ग में बनी नालियां बंद होने से बारिश के पानी के तेज़ बहाव के कारण हैंपटन कोर्ट स्कूल के छात्र छात्राओं को छुट्टी के समय सड़क पार करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि लगभग छः वर्ष पूर्व एक स्कूली छात्र के बरसाती नाले में फसने की घटना घटित हो चुकी है, लेकिन पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं।

स्थानीय निवासी धनवीर सिंह कुमाई ने बताया कि उनकी दो पुत्रियां हैंपटन कोर्ट स्कूल में पढ़ती है इस मार्ग पर नाला चोक होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर तेज़ गती से बह रहा है जिससे सड़क पार करने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी सूचना उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को दी है, लेकिन कोई कारवाई नही की जा रही है जिससे कभी भी कोई दुघर्टना हो सकती है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि उक्त मार्ग पर सड़क किनारे बनी नालियों व बड़े नाले की प्रतिदिन निरंतर सफाई कराई जा रही है तेज़ बारिश के कारण पानी का बहाव बढ़ने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। कहा कि उक्त संपर्क मार्ग पर बनी नालियों में कूड़ा व निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ कड़ी विभागीय कारवाई की जाएगी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR