धूमधाम से मनाया गया सर जॉर्ज एवरेस्ट का जन्मदिवस।

मसूरी – भारत के प्रथम सर्वेयर जनरल सर जॉर्ज एवरेस्ट 234वां जन्मदिवस जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स के उपाध्यक्ष कर्नल मुकेश यादव ने सर जॉर्ज की प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कर्नल यादव ने सर जॉर्ज एवरेस्ट के अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा हिमालयी क्षेत्र में किया गया सर्वे कार्य का भारत सहित पूरे विश्व में महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि सर जॉर्ज की स्मृति में जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में कार्टोग्राफी म्यूजियम बनाया गया है जिसमे कि महान सर्वेयर सर जॉर्ज एवरेस्ट द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों की ऐतिहासिक जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

वही जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में जन्मदिवस कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने पारम्परिक वाधयंत्रों के साथ लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुती दी जिनकी धुन पर पर्यटकों ने थिरकते हुए जमकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स के जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) अजय दुबे, मैनेजर तुषार राजपूत सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR