उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, चोक हुए नालों व सीवर लाइन को दुरस्त करने के दिए आधिकारियों को कड़े निर्देश।

• नालों में कूड़ा अपशिष्ट व निर्माण सामग्री डालने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत होगी कारवाई : एसडीएम

मसूरी – विगत चार दिनो से हो रही भारी बारिश के कारण लोअर मॉल रोड से हुसैनगंज जाने वाले संपर्क मार्ग पर हैम्पटन कोर्ट स्कूल के निकट कूड़ा और मलवा डाले जाने से बंद पड़ी नालियों को सफाई कर खुलवाने के लिए आखिरकार नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और उक्त मार्ग पर बंद पड़ी नालियों की सफाई कर मरम्मत करवाई।

गौरतलब है कि शुक्रवार को “जनपक्ष न्यूज़” ने उक्त मार्ग पर बंद पड़ी नालियों से स्कूली छात्र छात्राओं को आवागमन में हो रही दिक्कतों के बारे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

वहीं क्लिफ कॉटेज में खुले में बह रहे सीवर से हो रही गंदगी से आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल के नेतृत्व में उक्त समस्या के समाधान के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेशित किया।

उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने हैम्पटन कोर्ट स्कूल जाने वाले संपर्क मार्ग व क्लिफ कॉटेज का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र कारवाई करने के निर्देश दिए।

पिक्चर पैलेस  लंढौर मार्ग पर एमडीडीए पार्किंग के निकट भू धसाव से सड़क छतिग्रस्त हो गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट, गोविंद नेगी मौजुद रहे। वही ज्ञापन देने वालों में विनोद कंडारी, बीरबल बर्थवाल, सुभाष भंडारी, गोविंद पंवार, सिताब सिंह, मंजू, देवेश्वरी सहित स्थानीय निवासी शामिल रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR