इंद्रदेव हुए मेहरबान जमकर बरसे मेघ।

जून माह में हो रही भीषण गर्मी से आखिकार मसूरी वासियों सहित देश विदेश से आए सैलानियों को निजात मिल ही गई । दोपहर लगभग दो बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और पहाड़ों की रानी मसूरी में झमाझम बारिश शुरू हुई जिससे देर शाम तक बारिश होने का सिलसिला जारी रहा।

गौरतलब है कि जून माह शुरू होते ही मसूरी में निरंतर गर्मी बढ़ने से दिन प्रतिदिन तापमान में एकाएक रिकॉर्ड तोड वृद्धि दर्ज की गई। वही आसपास के क्षेत्रों के जंगलों में आग लगने के कारण यहां के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला , आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इंद्रदेव मेहरबान हुए और झमाझम बारिश से पर्यटन नगरी का मौसम खुशगवार होगया हैं जिससे यहां के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। वही पर्यटक स्थल कैम्प्टीफॉल,लाल टिब्बा,बुरासखंडा, धनौल्टी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बारिश होने से काश्तकारों के चेहरे खिल उठे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR