मसूरी – कई दशकों से बुनियादी समस्याओं की बाट जोत रहे लंढौर के निवासियों पिछले काफी दिनों से पेयजल आपूर्ति न होने के कारण जल संस्थान को चक्का जाम कर आंदोलन कर चेतावनी देने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए जल संस्थान के आधिकारियों ने मौके पर जाकर तत्काल समस्या का समाधान निकालने के लिए लंढौर वासियों को आश्वासन दिया।

स्थानीय व्यवसायी उपेंद्र पंवार ने कहा कि मसूरी के लिए बनाई गई 144 करोड़ की पेयजल योजना से खासकर लंढौर वासियों को कोई लाभ नहीं हुआ है यहां पर विगत कई दिनों से पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है वही विभागीय अधिकारियों को बार बार शिकायत करने के बाद समस्या जस की तस बने होने के कारण पेयजल संकट गहरा गया है बताया कि जल संस्थान के उच्च अधिकारियों पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन मिलने के बाद चक्काजाम फिलहाल स्थगित किया गया है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत ने बताया कि पानी की सप्लाई कम होने, लो प्रेशर, टाइमिंग सही न होने के कारण लंढौर क्षेत्र में पानी की समस्या हो रही थी कहा कि स्थानीय निवासियों से वार्ता के बाद कल से यहां दो टाइम पानी की आपूर्ति की जाएगी वही पेयजल निगम के साथ समन्वय बनाकर पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी।
इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, मनोज अग्रवाल, प्रवेश पंवार, संदीप अग्रवाल, अश्वनी मित्तल, तनमीत खालसा, अनिल गोयल, जोगिंदर कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, नफीस बानो, असलम खान सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
