मसूरी – विगत 13 दिनों से शहीद स्थल झूला घर पर धरने पर बैठे पटरी व्यवसायीयों का धरना आज नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के साथ सफल वार्ता के बाद समाप्त हो गया।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि वह कई दिनों से पटरी व्यवसायीयों के संपर्क में थी और आज उनसे वार्ता के बाद पटरी व्यवसायीयों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। कहा कि पटरी व्यवसायीयों के साथ वार्ता के बाद यह सहमति बनी की माल रोड पर पटरी नहीं लगेगी।

उन्होंने बताया कि आगामी टीवीसी की बैठक में धरने पर बैठे वे सभी व्यक्ति सम्मिलित किए जाएंगे जिनके नाम पूर्व में सूची में सम्मिलित नहीं हो पाए थे। कहा कि बैठक के दौरान जिन व्यक्तियों को पात्र पाया जाएगा उनके संबंध में नियम अनुसार निर्णय लिया जाएगा तथा अपात्र पाए जाने वाले व्यक्तियों को स्थाई रूप से सूची से बाहर किया जाएगा और वह पटरी नहीं लगा पाएंगे।
पालिका अध्यक्ष ने कहा की वेडिंग जोन बनाने के लिए उचित जमीन उपलब्ध होने पर वेंडर जोन बनाया जाएगा। कहा कि नगर पालिका के पास माल रोड में वेंडिंग जोन बनाने के लिए उपयुक्त जगह नहीं होने के कारण व्यवसायीयों के लिए अनियंत्र स्थान पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए स्थाई समाधान निकाला जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने पटरी व्यवसायीयों की धरने की आड़ में कुछ व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप भी लगाया।

इस मौके पर पटरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोविंद नौटियाल, रामकिशन राही, संजय टम्टा, विक्रम पंवार, मोहम्मद साजिद, मीना देवी, विमला देवी, प्रताप सिंह भंडारी सहित भारी संख्या में पटरी व्यवसायी मौजूद रहे।
