मसूरी – स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में धन की किसी प्रकार की कमी नही होने दी जाएगी व शीघ्र ही इसका उच्चीकरण किया जाएगा। कहा कि सिविल अस्पताल में नई मौर्चिरी के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया गया है जिसके बाद मौर्चिरी का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों व नर्सों के लिए आवास की कमी नहीं होने दी जाएगी साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए देहरादून रेफर न किया जाए इसके लिए अस्पताल में बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि गनहिल के निकट बंद पड़े सेंट मैरी हॉस्पिटल में डॉक्टर, स्टाफ नर्सों के आवास व ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण के लिए जिलाधिकारी व सीएमओ को मास्टर प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी कर दिए गए है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों की नियुक्ति के लिए सीएमओ को स्थानीय स्तर पर अधिकृत किया गया है।