मसूरी – केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ० मनसुख मांडविया ने मसूरी में बहुप्रतीक्षित भिलाडू स्टेडियम के निर्माण में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। एलबीएस अकादमी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री का स्वागत प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी व नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने डॉ० मांडविया को स्थानीय उत्पादों से निर्मित किट हाउस ऑफ हिमालयाज भेंट किया। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान जोशी ने लगभग दो दशक से अधर मे लटके भिलाडू स्टेडियम के निर्माण के लिए सहयोग मांगा। वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री ने भिलाडू स्टेडियम निर्माण में सकारात्मक रुख दिखाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।