कोतवाली पुलिस ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम।

मसूरी – दिनोदिन बढते साइबर अपराधों के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस ने एक अभिनव पहल करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को साइबर आपराधो के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में आज कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर स्कूल, मसूरी में जाकर साइबर अपराध के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे—

सोशल मीडिया फ्रॉड,

ऑनलाइन ठगी,

फेक कॉल/फर्जी लिंक,

ओटीपी व पासवर्ड शेयर करने से होने वाले नुकसान,

डिजिटल अरेस्ट,

साइबर बुलिंग,

फेक सोशल मीडिया अकाउंट,

ऑनलाइन गेमिंग व मोबाइल ऐप से होने वाले अपराधों

के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज, ई-मेल अथवा लिंक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण, ओटीपी, पासवर्ड आदि साझा न करें। साथ ही सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने, गोपनीयता सेटिंग्स मजबूत रखने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने हेतु जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होता है, तो वह तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकता है अथवा www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकता है। समय पर शिकायत करने से धनराशि वापस होने की संभावना बढ़ जाती है।

छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से मोबाइल फोन एवं इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन मित्रता में सतर्कता तथा अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखने के संबंध में भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई एवं भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया गया।

कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा जनसामान्य को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने हेतु निरंतर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR