मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग पर ग्लोगी धार के निकट एक ऑटो कार और स्कूटी की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर होने से दो स्कूटी सवार घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी रोड पर ग्लोगी से लगभग 500 मीटर आगे मसूरी की ओर मुख्य मार्ग पर स्कूटी संख्या UK-16-F-5927 तथा ऑल्टो कार संख्या UK-17-E-7190 के मध्य सड़क दुर्घटना हो गई है।
उक्त सूचना पर चौकी कोलूखेत से पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर पाया गया कि ऑल्टो कार चालक शिवांश पुत्र प्रमोद, निवासी न्यू तहसील, मुजफ्फरनगर (उ0प्र0), हाल पता शुद्धोवाला, प्रेमनगर, देहरादून, तथा कार में सवार अन्य व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई थी।

स्कूटी सवार वैशाली, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र लगभग 22 वर्ष, एवं आदर्श पांडे पुत्र राकेश कुमार, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र लगभग 21 वर्ष, को दुर्घटना में चोटें आई थीं। प्रथम दृष्टया पाया गया कि ऑल्टो कार मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी तथा स्कूटी देहरादून से मसूरी की ओर आ रही थी। दोनों वाहनों की गति तेज होने के कारण आपस में टक्कर हो गई।
उक्त दोनों घायलों को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से सुभारती अस्पताल, देहरादून भिजवाया गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी कोलूखेत में खड़ा कराया जा रहा है।
