: आखिर ओवररेटिंग पर क्यों आंखें मूंदे बैठा है आबकारी विभाग?
: सफेदपोश नेताओं के संरक्षण से नहीं किया जा सकता इनकार।
मसूरी – शहर में शराब की देशी विदेशी दुकानों में जमकर हो रही ओवर रेटिंग को रोकने में आखिर आबकारी विभाग नाकाम साबित हो रहा है।
गौरतलब है कि विगत जून माह में लंढौर बाजार स्थित घंटाघर के समीप एक शराब की दुकान में ओवररेटिंग को लेकर सेल्समैनों व स्थानीय युवकों में जमकर हाथापाई व मारपीट हुई थी, जिसका पटाक्षेप सत्तारूढ़ पार्टी के स्थानीय छुटभैया नेताओं की मध्यस्थता में हुआ था।
इस घटना के लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी शराब व्यवसाययों की हौसले और बुलंद हो चुके हैं बावजूद इसके शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग बदस्तूर जारी है।
रुड़की से आये एक पर्यटक संदीप ने बताया कि उनसे एक विदेशी शराब की बोतल पर एम.आर.पी से 80 रुपए अधिक लिए गए जो कि नियम विरुद्ध है।
इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक से फोन द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया है लेकिन दोनों अधिकारियों ने फोन रिसीव करना तक मुनासिफ नहीं समझा।