मसूरी – नगर निकाय निर्वाचन नामांकन के तीसरे दिन निर्दलीय प्रत्याशी पर उपमा पंवार गुप्ता ने नामांकन रैली निकाल कर विशाल जन समूह के साथ शक्ति प्रदर्शन कर राजनैतिक हलकों में सरगर्मीयां बढ़ा दी है।
पुराने टिहरी बस स्टैंड से शुरू हुई नामांकन रैली लंढौर,कुलडी बाज़ार, माल रोड, गांधी चौक होते कचहरी परिसर पहुंची जहां उपमा पंवार गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।
उपमा पंवार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह नगर पालिका चुनाव में शहर की बुनियादी सुविधाओं, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराना सहित स्किल डेवलपमेंट और महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगी।
रैली में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, निवर्तमान पालिका सभासद मनीषा खारोला, आरती अग्रवाल, यश गुप्ता, परमवीर खरोला, पूर्व सभासद केदार चौहान, सुशील अग्रवाल सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
रिटर्निंग अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार उपमा पंवार गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सभासद पद के रिटर्निंग अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सभासद के लिए 18 नामांकन दाखिल किए गए हैं।