मसूरी – हाथीपांव देहरादून रोड पर एक कार खाई में गिरने से पांच व्यक्ति घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने उनका रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल, जिनमें एक गंभीर रूप से घायल है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद वह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के साथ खाई में गिरे पांच व्यक्तियों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। बताया कि जिनमें चार व्यक्तियों आकाश, अमन, शशांक, करण को मामूली चोटें आई हैं जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है जिसे एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह मसूरी घूमने आए थे, दुर्घटना का कारण खराब मौसम का होना बताया जा रहा है, पुलिस घटना की जांच कर रही है।