मसूरी – श्री गुरु सिंह सभा मसूरी द्वारा 107वां सालाना समागम नगर कीर्तन हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा चौक लंढौर बाजार से शुरू होते हुए नगर कीर्तन शोभायात्रा कुलड़ी बाज़ार, माल रोड होते हुए गांधी चौक गुरुद्वारा में समाप्त हुई। शोभायात्रा में अलग-अलग शहरों से आई संगतों ने प्रमुख स्थानों पर हैरतअंगेज करतब दिखाकर मंत्र मुक्त किया।
श्री गुरु सिंह सभा मसूरी के अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने बताया कि यह सालाना नगर कीर्तन शोभायात्रा शहर में आपसी सौहार्द व भाईचारे का प्रतीक है जो पिछले 100 वर्ष से भी अधिक समय से निरंतर निकाली जा रही है जिसमें सभी धर्म के लोग अपनी सहभागिता निभाते है। शोभायात्रा में जीएनएफसी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्कूली बैंडों के साथ मार्च पास्ट किया।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, परमजीत कोहली, नरेंद्र साहनी, सैम पॉल खुराना, तनमीत खालसा, जोगिंदर, कश्मीरी लाल, राजेश शर्मा, राजीव अग्रवाल हरबिंदर सिंह सहित महिला संकीर्तन मंडली सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।