मसूरी – उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस को मिली अप्रत्याशित जीत के उपलक्ष में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भगत सिंह चौक पिक्चर पैलेस पर आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया।
इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने बताया कि उप चुनावों में इंडी एलाइंस को जीत मिलने से पूरे देश में बदलाव का संदेश गया है, वही अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कहा कि बद्रीविशाल जी के आशीर्वाद से लखपत बुटोला व पिरान कलियर की कृपा से काजी निजामुद्दीन को विजयश्री मिली है। उन्होनें कहा कि इस जनादेश से दलबदलू और भारी ताकतों का समर्थन करने वाली भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस पार्टी के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में संजीवनी साबित होंगे। कहा कि इस चुनाव में जनता ने कांग्रेस को जिताकर सत्ता विरोधी लहर का प्रमाण दिया है।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता भगवान सिंह धनाई, रमेश राव, मेघ सिंह कंडारी, दर्शन रावत, राजीव अग्रवाल, गौरव गुप्ता, महिमानंद, तेजपाल रौथाण, जसबीर कौर, रोशन लाल शाह सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।