स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत कार्यशाला की गई आयोजित।

मसूरी – नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के तहत शहर में कूड़ा निस्तारण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। पालिका सभागार मे अयोजित कार्यशाला में होटल एसोसियेशन, होटलियर्स, एनजीओ व विशेषज्ञों द्वारा मसूरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए कूड़ा निस्तारण के संबंध में सुझाव रखे गए।

अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका को प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 के तहत दूसरा अस्थान प्राप्त करने पर कुछ प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई थी जिसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीयों को सम्मानित किया गया। कहा कि स्थानीय निवासी अपने अपने घरों का सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग कर के सफाई कर्मियों को दे जिससे कूड़ा निस्तारण मे दिक्कतें न आए। बताया कि बीडब्ल्यूजी के तहत सौ किलो से अधिक कूड़ा इक्ट्ठा करने वाले होटलों व प्रतिष्ठानो को निर्देशित किया गया है कि वह अपने ही प्रतिष्ठानों में कूड़ा निस्तारण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की रैंकिंग में सुधार करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मौके पर स्वास्थ निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट, अशीष गोयल, हेमंत, अशोक कुमार सहित पालिका कर्मी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR