मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।

मसूरी – अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मजदूर संघ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमे शिफन कोर्ट से बेघर हुए 80 मजदूर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने, एमडीडीए बेकरी हिल पार्किंग को मजदूर संघ को वापस देने व ई रिक्शा संचालन हेतु दिए जाने की मांग शामिल है। उक्त मांगे पुरी नही होने पर मजदूर संघ ने आगामी 23 से 25 जुलाई तक दिन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि शासन में प्रस्ताव के बाद भी मसूरी में साइकिल रिक्शा के स्थान पर ई रिक्शा चलाए जाने की व्यवस्था अभी तक लागू नहीं हो पाई है। वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा आईडीएच बिल्डिंग में मजदूर आवास का शिलान्यास किया गया था, लेकिन अभी तक मजदूरों को आवास नही मिले है। ज्ञापन देने वालों में मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान, महामंत्री संजय टम्टा, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR