देहरादून – उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी द्वारा 5 अधिशासी अभियंताओ, 11 सहायक अभियंताओ व 7 अवर अभियंताओ का तबादला कर दिया गया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार पत्रांक संख्या – 286/ स्था०/ का०आ०/2024 के आदेशानुसार मसूरी में कार्यरत अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता अनुज कुमार पाण्डेय का तबादला देहरादून के अलग अलग सेक्टरों में किया गया है। वही अधिशासी अभियंता आनंद राम, सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत, अवर अभियंता सचिन कुमार का सेक्टर मसूरी में तबादला किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए है।
• एमडीडीए ने किया अवैध निर्माण सील।
एमडीडीए ने कार्ट मकंजी रोड नाग मंदिर के निकट क्यारकुल्ली भट्टा मसूरी में बिना विभागीय अनुमति के किया गया एक अवैध निर्माण कार्य को सील कर दिया।
सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा ने बताया कि सतपाल सिंह व परमेश्वरी देवी द्वारा बिना विभागीय मानचित्र स्वीकृत के कार्य किया जा रहा था जिसे उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973) संशोधन अधिनियम 2009 के अंतर्गत कारण बताव नोटिस जारी किया गया था कहा कि संयुक्त सचिव एमडीडीए के आदेशानुसार सुसंगत धाराओं के तहत उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया है।
इस मौके पर अवर अभियंता अनुज कुमार पाण्डेय, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय सिंह नेगी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहें।