मॉनसून की पहली बारिश में ही जलमग्न हुए सीवर चैंबर, जल संस्थान ने की कड़ी कारवाई।

मसूरी – विगत एक माह से शहर में जगह जगह सीवर बहने के कारण जहां पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय निवासियों को भी असुविधा हो रही है वहीं जल संस्थान के लिए भी बहती सीवर की समस्या खत्म होने का नाम नही ले रही है। मॉनसून की पहली बारिश में ही पेयजल निगम द्वारा करोड़ों की लागत से मसूरी में बिछाई गई सीवर लाइन दम तोड़ती नज़र आ रही है जिसका खामियाज़ा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

विगत दो दिनों से हो रही बारिश के कारण मॉल रोड सहित अन्य जगहों पर सीवर लाइन चोक होने के कारण सीवर चैंबर पानी में तैरते दिखाई दिए जिससे कई जगह जल भराव की समस्या उत्पन हो रही है।

जल संस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत ने बताया कि रेन वॉटर व सॉलिड वेस्ट सीवर मे डाले जाने से सीवर चैंबर चोक हो रहे है कहा कि इसके दृष्टिगत विगत 15 दिनो से नोटिस व चालान की कारवाई निरंतर की जा रही है। उन्होने बताया कि मंगलवार से दो विभागीय टीमें बनाकर रेन वॉटर पाइप काटें जा रहे है साथ ही विभागीय नियमों का उलंघन करने पर पेयजल एवं सीवर के 12 संयोजन भी कटे जा चुके है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR