मसूरी – रविवार रात हुई भारी बारिश के कारण एनएच 707ए पर किंक्रेग, जेपी बैंड व मसूरी चम्बा बायपास मार्ग में कई जगह मलवा आने से यातयात बाधित रहा। जिससे सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही बायपास मार्ग से धनोल्टी, टिहरी, थत्यूड़, उत्तरकाशी से आवाजाही करने वाले लोगो को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। वही जेपी बैंड से किंक्रेग के बीच विगत रात्रि लगभग दो घंटे मुख्य मार्ग बंद रहा।

एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पाण्डे ने बताया कि विगत रात्रि लगभग 12:30 बजे एनएच 707 ए के अंतर्गत जेपी बैंड किंक्रेग के बीच मालवा आने से मार्ग बंद हो गया था जिसे रात्रि 02:15 बजे जेसीबी लगा कर खोल दिया गया था। कहा कि मसूरी चम्बा बायपास मार्ग पर बाटाघाट तक मलवा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया था जिसे तीन जेसीबी मशीन लगाकर यातायात के लिए सुचारू कर लिया गया है। मसूरी देहरादून मार्ग स्थित गज्जी बैंड और कोल्हूखेत के पास बारिश के कारण मलवा आने से मुख्य मार्ग बाधित रहा जिसे लोनिवि द्वारा जेसीबी लगा कर मार्ग खोल दिया गया।

वही लंढौर बाज़ार के निकट बूचड़खाना खट्टापानी मार्ग पर भी बारिश के कारण पुस्ता गिरने से मार्ग बाधित हुआ है।
