मई दिवस पर श्रमिक संगठनों ने रैली निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

मसूरी – ट्रेड यूनियन समन्वय समिति मसूरी के नेतृत्व में मई दिवस पर लोक वाद्य यंत्रों की थाप पर गुरुद्वारा चौक लंढौर से कुलड़ी बाजार, शहीद स्थल होते हुए गांधी चौक तक विशाल रैली निकल गई जिसके बाद गांधी चौक पर आमसभा में शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान ट्रेड यूनियन समन्वय समिति ने सरकार से निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन, साप्ताहिक अवकाश, ईएसआई, पीएफ की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही कई होटल में न्यूनतम वेतन से कम भुगतान करने वाले होटल के खिलाफ आगामी 15 से 20 मई तक आंदोलन की चेतावनी दी गई। वहीं प्रधानमंत्री को दिए गए ज्ञापन में होटल, स्कूल, दुकानदार कर्मचारियों के वेतन वृद्धि आशा वर्कर, आंगनबाड़ी, भजन माताओं को राज्य कर्मचारियों का दर्जा देने सहित श्रमिकों की अन्य मांगे पूरी करने की मांग की गई।

रैली को संबोधित करते हुए एटक के अध्यक्ष आरपी बडोनी ने कहा कि आज ही के दिन अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों ने आठ घंटे काम आठ घंटे मनोरंजन व आठ घंटे आराम की मांग को लेकर आंदोलन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों ने शहादत थी तभी से विश्व में आज का दिन मई दिवस के रूप में मनाया जाता है।

रैली में अन्य वक्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए आतंकियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर पर ट्रेड यूनियन नेता देवी गोदियाल, असलम खान, रणजीत चौहान, पूरण नेगी, संपत लाल, शोबन पंवार, चैतराम बडोनी, अंशुया प्रसाद उनियाल, मकबूल अहमद, संजय टम्टा, गंभीर पंवार, पदम मेहतारा, धनीलाल शाह सहित होटल वर्कर्स, बैंक, गाइड, दुकान कर्मचारी, स्कूल यूनियन, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, भोजनमाता कर्मचारी सहित भारी संख्या में श्रमिक मौजूद है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR