मसूरी – भाजपा मसूरी मंडल द्वारा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत झड़ीपानी शक्ति केंद्र में बूथ नंबर 155 – 156 में बूथ समितियों का गठन किया गया जिसमें सुरेंद्र पंवार को बूथ संख्या 155 व मंजू चौहान को बूथ संख्या 156 का सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में मीरा सकलानी, जसोदा शर्मा, अनीता धनाई, जगजीत कुकरेजा, विजय बिंदवाल, जोगिंदर सिंह, जसवीर पंवार, मीरा नौटियाल, कविता मौजूद रही।