अगलाड यमुना घाटी विकास मंच ने धूमधाम से मनाई बग्वाल/बूढ़ी दिवाली।

मसूरी –  अगलाड़ यमुना घाटी विकास मंच द्वारा बग्वाल/बूढ़ी दिवाली समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें मसूरी में निवासरत जौनपुर विकासखंड, रवांई क्षेत्र की महिला एवं पुरुषों ने लोक वाद्ययंत्रों की थाप पर लोक नृत्य कर लोक संस्कृति की जीवंत प्रस्तुति देकर स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को मंत्रमुग्ध किया। चकराता टोल कैम्पटी रोड पर आयोजित समारोह में तांदी, भैलो, मंडाण नृत्य सहित रस्साकस्सी की खूब धूम रही।

समिति के संरक्षक पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि दीपावली के एक माह बाद मनाए जाने वाली इस बूढ़ी दिवाली को भगवान रामचंद्र के वनवास से वापस लौटने की सूचना एक माह बाद मिलने की खुशी में मनाई जाती है। कहा कि बूढ़ी दिवाली जौनपुर, रवांई, जौनसार बावर क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाई जाती है।

समिति के अध्यक्ष शूरवीर रावत ने बताया कि पिछले कई वर्षों से समिति द्वारा बूढ़ी दिवाली मनाई जा रही है जिसमें जौनपुर, रवांई, जौनसार क्षेत्र के मसूरी में निवासरत लोग इस त्यौहार में बड़े धूमधाम से प्रतिभाग करते है।

इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, गोदावरी थापली, भगवान सिंह धनाई, उपेंद्र थापली, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, अमित गुप्ता, मेघ सिंह कंडारी, रमेश खंडूरी वीरेंद्र पंवार, दर्शन रावत, राजीव अग्रवाल, सूरत रावत, बलवीर चौहान, केडी नौटियाल, राजेंद्र रावत, गोकुल नौटियाल, प्रकाश राणा, मीरा सकलानी, नर्मदा नेगी, लीला कंडारी, अनीता धनाई सहित समिति के सदस्य एवं भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR