धूम धाम से मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस।

10वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस शहर के विभान स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। आईटीबीपी अकादमी, भाजपा मसूरी मंडल ने  राधाकृष्ण मंदिर सभागार, ऑल मसूरी सिनियर सिटीजन एसोसियेशन व एलआईसी के संयुक्त तत्वावधान में व जीएनएफसी स्कूल सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने योग अभ्यास कर योग दिवस मनाया।

एलआईसी कार्यालय में अयोजित कार्यक्रम में योगाचार्य मनीष ने योगाभ्यास से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी देने के साथ साथ जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की योग ‘वसुधैव कुटुम्बकम ‘ का संदेश पूरे विश्व में प्रचारित कर रहा है ।

योग प्रशिक्षिका लक्ष्मी उनियाल ने बताया कि हमे योग को अपनी नित्य दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए जिससे की हमारा शरीर स्वस्थ और निरोगी बना रहे, वही योगाभ्यास से कई गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इस मौके पर एलआईसी मसूरी शाखा के प्रबंधक समर्थ अग्रवाल, एनके सहनी , एसपी खुल्लर, शारदा वोहरा, पुरण जुयाल ,जीके गुप्ता ,अरविंद रावत सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR