मसूरी – एमडीडीए ने बिना विभागीय अनुमति के किए गए अवैध निर्माण कार्य को सील कर दिया जिससे अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया।

एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा ने बताया कि पूरण सिंह नेगी द्वारा दुर्गा अपार्टमेंट के नीचे बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसे कि विगत 26 दिसंबर को धारा 27 एवं 28 उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973) संशोधन अधिनियम 2009 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कहा कि संयुक्त सचिव एमडीडीए के आदेशानुसार उक्त निर्माण कार्य को सील करने की कारवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण को रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है शहर में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कारवाई की जाएगी।

इस मौके पर अवर अभियंता अनुज पांडेय, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय सिंह नेगी सहित पुलिस कर्मी मौजुद रहे।
