मसूरी – पहाड़ों की रानी मसूरी में बढ़ती गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट बदली और मसूरी सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहाना हो गया जिसका देश विदेश से आए पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया। दिल्ली से आए पर्यटक किशोर ने बताया की वह काफी समय बाद अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने आए है कहा की जहां दिल्ली सहित अन्य शहरों में भीषण गर्मी पड रही है वही यहां हो रही बारिश से उन्हें काफी सुकून मिला है।
शाम लगभग 5 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और कुछ देर बाद तेज़ बारिश और अंधड़ चलने से पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रही। वही सुवाखोली, बुरांशखंडा, धनोल्टी में बारिश और जमकर ओलावृष्टि हुई।
स्थानीय निवासी सुशील गौड ने बताया की धनोल्टी में अपराह्न लगभग 3 बजे बारिश और ओलावृष्टि होने से गर्मी से राहत मिलने के साथ ही ठंड बढ़ गई। बताया की ओलावृष्टि होने से मुख्य मार्ग पर फिसलन होने से वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतें हुई। गौरतलब है की मसूरी व आसपास के क्षेत्र में विगत एक माह से हो रही वनाग्नि की घटनाओं में आज हुई बारिश व ओलावृष्टि से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।